थाना क्षेत्र के औराही पूरब पंचायत अंतर्गत हल्दिया गांव के लखन टोला वार्ड संख्या 07 में शुक्रवार दोपहर नाबालिग लड़की की घर में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बिनेश शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी की कुछ लोगों ने पहले तो बलात्कार किया फिर तेज हथियार से गला रेत कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। मृतिका का परिवार बगल के पंचायत बोकड़ा वार्ड नं 02 का स्थाई निवासी है मगर औराही पूरब पंचायत के वार्ड नं 07 में भी नया बसोबास है। जहाँ मृतिका का नया घर है और नए घर के पास में खेत खलिहान होने के कारण दिनभर मृतिका के परिवार इस घर में भी आकर अस्थायी रूप से रहते हैं । इसी घर में कुछ अज्ञातों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अररिया, डीएसपी फारबिसगंज व सिमराहा थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में लग गए हैं।