निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है, स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजीः डा॰ पारस नाथ लगभग 187 स्नातक कृृषि छात्र,छात्राओं का किया गया स्वास्थ्य जांच,भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ की राष्ट्रीय सेवा इकाई योजना इकाई के प्रभारी डा॰ पंकज कुमार यादव एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया सिटी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता –सह– प्राचार्य डा॰ पारस नाथ ने किया। इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सक डा॰ समीम फारूकी, के साथ साथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया सिटी के स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित रहे।,निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅंच शिविर में 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया कृषि महाविद्यालय इकाई के एनसीसी कैडेट्स छात्राएं एवं छात्र का स्वास्थ्य जाॅंच के अतिरिक्त महाविद्यालय परिवार के कुल 165 वैज्ञानिकों, छात्र–छात्राओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य जाॅंच करवाया गया। सभी छात्र–छात्राओं, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य जाँच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया सिटी केे द्वारा निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा॰ पारस नाथ ने छात्र/छात्राओं एवं कर्मचारियों को इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्धेश्य बदलते मौसम के साथ महाविद्यालय परिवार के सदस्यो के स्वास्थ्य की जाँच कराना, क्योंकि हमारा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। जब किसी की तबियत खराब होती है तब उसे स्वास्थ्य का एहसास होता है, इसलिए हम सभी को बढ़ते प्रदूषण के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया, राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वरूप मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के युवा कार्य एवं खेल विभाग द्वारा स्नातक कक्षाओं के छात्रांे के लिए समाज सेवा करने की एक योजना है। जिससे व्यक्तित्व का समुचित एवं सर्वांगीण विकास हो सके एवं देश के अच्छे नागरिक के रूप में समाज की सेवा करें। साथ ही साथ इस अवसर पर उन्होने खान–पान का स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया तथा बताया कि इस प्रकार के खाद्य पदार्थों के प्रयोग से मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। आज विश्व में सबसे अधिक मोटे व्यक्तियों की संख्या अमेरिका में, दूसरे स्थान पर चीन एवं तीसरे स्थान पर भारत है। इस प्रकार के खाद्य पदार्थों के प्रयोग की तरफ युवा पीढ़ी का ध्यान तेजी से बढ़ रहा है। स्नातक कृषि द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों का सेमेस्टर परीक्षा दिनांक 16 दिसम्बर से प्रस्तावित है, इसलिए यह शिविर उन छात्र–छात्राओं के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध हुआ, जो परीक्षा के दबाव में अपने आपको असहज एवं अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। प्राचार्य ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया सिटी के प्रभारी चिकित्सक से अनुरोध किया कि महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य जाँच प्रतिमाह अवश्य करने हेतु अपना समय महाविद्यालय को देने का कष्ट करें।
इस अवसर पर सबसे पहले प्राचार्य डा॰ पारस नाथ की स्वास्थ्य जाँच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया सिटी के प्रभारी चिकित्सक ने किया तथा उपस्थित सभी को स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हम सभी को प्रत्येक तीन माह में अपने स्वास्थ्य की जाँच अवश्य करानी चाहिए तथा अपने जीवन शैली को नियंत्रित करने की जरूरत है और जंक