त्रिभुवन ठाकुर,भारत नेपाल सीमा,अररिया
नेपाल में नागरिकता कानून संशोधन बिल पेश होने व नेपाल और भारत के सीमा विवाद को लेकर नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ता ज्योति झा ने कहा की भविष्य में जिन भारतीय महिला का शादी हुआ है और उनका घर नेपाल में बसता है उनका आने वाले समय मे मनोबल घटेगा क्योंकि आगे गरीब नेपाली से कोई भी भारतीय लोग शादी नहीं करना चाहेंगे।
इस विषय पर हम लोग हमारे नेपाल सरकार, जिनको हम लोगों ने तीन जनादेश देकर भेजा है उनका काम है उतना ही करना और वह अपने काम से कहीं कहीं भटक जाते हैं जिस विषय पर हम लोग विरोध करते हैं और नेपाली जनादेश का जो पालन करने वाले सेवक हैं इन लोगों को हम लोग भटके हुए से सही रास्ते पर लाते हैं वह भी आंदोलन के माध्यम से और हमेशा सचेत करते रहते हैं यह पूर्वाग्रही भारत विरोधी से बढ़कर नेपाली जनता को शांति तरीके से देश को आगे विकास की ओर ले जाना है यहां के युवाओं को आत्मनिर्भर और होनहार बनाना है जो भारत
से सीखें कि किस तरह भारत अपने देश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराता है यह सीखने की अफसर है और हम लोग चाइना के सामान का पूरी तरह से अब विरोध और बहिष्कार कर रहे है।