इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां कोतवाली थाने में भीषण आग लग गयी । थाना के ऊपरी मंजिल पर आग लग गयी , शार्ट सर्किट से आग लग गयी । घटना के बाद पुलिस परिसर में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया , हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।पुलिस कर्मियों ने दमकल को इसकी सूचना दी , दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची । फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है , बताया जा रहा है कि ये आग बैरक और मालखाना रूम में लगी है । आग लगने से कोतवाली थाने का ऊपरी मंजिल जलकर खाक हो गया है ।फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी है , अभी तक आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।