बायसी,रिपोर्ट मारूफ रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मनगरी चित्रकूट के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे शिलान्यास का लाईव टीवी में देखने के लिए बायसी प्रखंड के केनरा बैंक सिमलबाड़ी में प्रजेक्टर के जरिए शाखा में आए सभी ग्राहकों को जानकरी दी। शाखा प्रबंधक निरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली वर्ष गाठ के अवसर पर पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 297 किलोमीटर के निर्माण के लिए 14850
करोड़ राशि से निर्माण होने का शिलान्यास किया एवं किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि विशेष जानकारी दी ।ईस मौके पर शेखर सिंह, विकास चंद्र रवि, आशिफ एकबाल,शाहिद रजा, मजहर आलम,काशिफ रजा, मुशाहिद रजा, हाजी प्यारे, मो. अकरमूल एवं सुमित यादव आदि मौजूद थे ।