पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के पहल पर नकाम हुआ असामाजिक तत्वों का मनसा
ताराबाड़ी(अररिया):- मदनपुर ओपी क्षेत्र के गम्हरिया गांव में रविवार अलसुबह एक व्यवसाई के घर सह दुकान के आगे बेंच पर रखे आपत्तिजनक सामान मिलते ही सनसनी फैल गई। साथ ही आपत्तिजनक इस सामान को देखते हीं गम्हरिया के ग्रामीणों के बीच थोड़ी देर के लिए माहौल आक्रोशपूर्ण हो गया। सूचना मिलते हीं सदलबल पहुंचे मदनपुर ओपी पुलिस आपत्तिजनक इस सामग्री को कब्जे में लेकर आक्रोशितों को समझाबुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीओ शैलेन्द्र कुमार दिवाकर, डीएसपी पुष्कर कुमार, सीओ अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन मदनपुर ओपी क्षेत्र के गम्हरिया गांव पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा बुझाकर सौहार्दपूर्ण माहौल कायम कराया हालांकि खबर लिखे जाने तक मदनपुर ओपी सहित ताराबाड़ी, बैरगाछी बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प कर रही थी।
वहीं व्यवसाई अमित कुमार भगत के द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मदनपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया हीरा झा, सरपंच अरुण सिंह, वार्ड सदस्य कैलाश सिंह, दीपक भगत, मंजीत झा आदि ने अहम भूमिका निभाकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अहम योगदान दिया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते हीं घटना स्थल पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से असामाजिक मंशा को नाकाम करते हुए तत्काल हीं शांति व्यवस्था कायम की गई। साथ हीं व्यवसाई अमित भगत के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सच्चाई सामने आने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सौहार्द बिगाड़ने दो वर्ष पूर्व भी हुई थी कोशिश——––- संवाद सूत्र.,ताराबाड़ी(अररिया): दो वर्ष पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा मदनपुर क्षेत्र में सौहार्द बिगाड़ने का कोशिश किया गया था लेकिन चुस्त-दुरुस्त प्रशासन के आगे असामाजिक तत्वों का इरादा नकाम हुआ था। इस दौरान एसपी अररिया के निर्देश पर कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज भी हुई थी जो मामल आज भी कार्ट में आज भी चल रहा है। इसी तरह शनिवार रात क्षेत्र के सौहार्द बिगाड़ने के मनसा से असामाजिक तत्वों द्वारा मदनपुर के धोकड़िया गांव में आपत्तिजनक सामान फेंका गया लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से और सामाजिक तत्वों का मंशा पर पानी फिर गया और लोग आपसी भाईचारे के साथ इस मामले को सौहार्द में बदलकर क्षेत्र में अमन-चैन का माहौल कायम किया।