पूर्णिया धमदाहा से सूरज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पूर्णिया जिला में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा है अपराधियों को ना पुलिस का डर और ना कोई कानून का डर मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को एक अपराधी ने अपना हिम्मत का परिचय दिया अपराधियों के नजर में पुलिस हो या कानून सबका सब मजाक नजर आ रहा है बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाकर एसपी आवास के सामने एक युवक को गोली मार दे गंभीर युवक को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संबंध में पीड़ित परिवार खुश्की बाग के अस्थाई निवासी विशाल यादव घर जा रहा था उसी दौरान पूर्णिया एसपी के आवास निकट विश्व सरैया चौक के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी गोली जाकर कंधे के बाय साइड मे लगी
पूर्णिया सदर एसडीपीओ आनंद पांडे ने बताया के खुश्की बाग निवासी विशाल यादव नामक युवक को लगी है इस घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है कुछ दिन पूर्व भी विशाल यादव के ऊपर जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया गया था उस वक्त भी बाल-बाल बच गए श्री पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अपराधियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी दुख तो इस बात की होती है पूर्णिया एसपी आवास के सामने गोली चल शक्ति है