पूर्व उप मुख्य पार्षद व कग्रिस के जिला उपाध्यक्ष शाद आनद ने गुरुवार को भी प्रखंड के मटियारी पंचायत सुखा राशन का वितरण किया
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
फारबिसगंज अररिया :- पूर्व उप मुख्य पार्षद व कग्रिस के जिला उपाध्यक्ष शाद आनद ने गुरुवार को भी प्रखंड के मटियारी पंचायत में पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए गरीब , निःसहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का पैकेट व मास्क का वितरण किया . श्री शाद ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के द्वारा लाग किये गये लॉकडाउन में गरीय व निसहाय लोगों को काफी परेशानी हो रही है . वैश्विक महामारी से बचने के लिए लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा . तभी हम कोरोना से इस जंग को जीत सकते हैं . उन्होंने इस आपदा की घड़ी में सभी को मिलकर अपने शहर गांव व आस पड़ोस के गरीब , निःसहाय व जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखने वलॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की . मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिंहा , जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह इसावन सागर , प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी , कांग्रेसी नेता आफताब अहमद शंकर यादव , प्रिंस कुमार , मुकेश सोनी , अनजर अंसारी , हासिम शेख , राज । यादव , नौशाद आलम , शाद सहित अन्य मौजूद थे