अररिया राजद के वरिष्ठ नेता, फारबिसगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी व पूर्व लोक अभियोजक के. एन. विश्वास को राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।यह मनोनयन पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबली प्रसाद सिंह ने किया है।इस मनोनयन पर पूर्व सांसद सरफराज आलम, विधायक अनिल कुमार यादव, विधायक शाहनवाज़ आलम,प्रदेश महासचिव कमरुजम्मा व मेदनी कृष्ण टीपु, जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, जिला प्रधान महासचिव अरुण यादव, राजद के वरिष्ठ नेता सुकदेव पासवान , आनंदी प्रसाद यादव, रामजीदास ऋषिदेव,जिला उपाध्यक्ष अरविन्द विश्वास,मुर्शिद रेजा बबलू, राजद जिला महासचिव राजेश यदुवंशी,मनोज सिंह , राजद जिला सचिव मनोज विश्वास, मनोज मेहता,विक्रम सिंह, राजद जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, मीडिया प्रभारी पप्पू पासवान, सोशल मीडिया प्रभारी बाबुल इनायत,युवा राजद के जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव रामनारायण विश्वास, छात्र राजद जिलाध्यक्ष मनीष कुमार राणा, वरिष्ठ नेता प्रो.साबिर इद्रीश, प्रो.क्रांति कुँवर, प्रो.उद्यानंद यादव,मीर रज्जाक, सरवर आलम,राजद नगर अध्यक्ष बेलाल अली, सुधीर यादव,संजय यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल,सुबोध यादव, शम्स रेजा, अचदेव मंडल,युवा राजद नेता गौरव कुमार बिट्टू, फैजान गनी, यासीन, मिंटू मेहता, रूपेश यादव, बजरंग बिहारी,मतीन, प्रणव यादव, राजीव रंजन, मुकेश मंडल, राजा
अली,साबिर अली, सुभाष झा, शेखर मंडल, दीपक मंडल, टिंकू मंडल, दिनकर यादव, रामानंद यादव,निसार फिरोज, शादाब आलम, ने नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष को बधाई दी व उम्मीद की कि श्री विश्वास के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के इस पद पर मनोनयन से पार्टी का जनाधार काफी बढेगा और पार्टी सशक्त होगा। श्री विश्वास पूर्व में भी राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं वर्त्तमान में वे राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व राजद में पार्टी के गठन के समय से ही मजबूती से जुड़े हैं और पार्टी को मजबूत कर रहे हैं।