कटिहार प्राणपुर से गुलाम मुर्तजा की रिपोर्ट
प्राणपुर मुख्यालय के प्रागंण में पुलिस सप्ताह के मौके पर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राणपुर पुलिस के सौजन्य से दो दिवसीय किक्रेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया।उक्त टुर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ एएसपी हरि मोहन शुल्क ने दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर एवं वेटिंग कर किया।ज्ञात हो कि उक्त टुर्नामेंट में केवाला, लाभा, काबिलपुर व प्राणपुर के खिलाड़ी भाग लिया।जिसमें पहला खेल केवाला व काबिलपुर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए। प्राणपुर की टीम ने 197 रन बनाए । वहीं दूसरी और काबिलपुर की टीम ने चार विकेट 2 ओवर से जीत दर्ज किया। दूसरी पारी में लाभा और केवाला के बीच मैच खेला गया टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए केवाला की टीम ने 15 ओवर में 124 रन बनाए। वहीं जीत के लिए लाभा टीम को 125 रन का लक्ष्य दिया गया। लाभा के टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने अंतिम समय तक 6 विकेट खोकर 125 रन को पूरा किया।वहीं फाइनल मैच मंगलवार को केवाला व लाभा के बीच खेला जाएगा।टुर्नामेंट के मौके पर प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार, इस्पेक्टर रंजीत
कुमार,थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह पूर्व मुखिया प्रताप सिंहपूर्व उप प्रमुख प्रमोद सिंह,विनोद कुमार विश्वास, अजय मंडल, मोहम्मद मुसराफूल पर मुखिया खुर्शीद आलम। हित कई अन्य जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी उपस्थित थे।