रानीगंज प्रखंड के कुपाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के प्राथमिक विद्यालय तीनघरिया मुसहरी टोला कुपाड़ी मैं 4 महीना से नहीं बनता है खाना।। सोमवार को जब छात्र नेता डब्ल्यू यदुवंशी और रमाकांत यादव की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 4 के निवासी के साथ स्कूल हकीकत का पता करने पहुंचा तो बात सही निकला उसके बाद वहां के निवासी और छात्र नेता में आक्रोश फूट पड़ा जिसमें की छात्र नेता रामाकांत यादव और नीतीश निराला ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर मिड डे मील चालू नहीं हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन के साथ-साथ भूख हड़ताल करने को तैयार है मौके पर मौजूद छात्र नेता नीतीश यादव नीतीश यदुवंशी सुनील यादव नितेश निराला रामाकांत यादव डब्लू यदुवंशी चंदन यादव मिट्ठू यदुवंशी और निवासी महादेव ऋषि देव बिंदेश्वरी ऋषि देव पिंकी देवी महामती देवी नीलम देवी अनीता देवी गायत्री देवी रेखा देवी उर्मिला देवी कुलदीप ऋषि देव राजीव ऋषि देव सुनील ऋषि देव एवं अन्य लोग मौजूद थे
रमाकांत यादव छात्र नेता