रिपोर्ट
दिवाकर पासवान@फारबिसगंज
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर गांव के एक 18 वर्षीय बीटेक इंजीनियरिंग(नालंदा इंजीनियर कॉलेज) के छात्र आनंद ने महज कुछ घण्टो की मेहनत से एक सेनेटाइजींग टनल का निर्माण कर दिया। यहाँ बताते चले कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन है जिसके कारण लोगो मे दहशत का माहौल व्याप्त है। निर्माण कर्ता आनंद कुमार बताते है कि इस टनल से गुजरने मात्र से पूरा बॉडी को सेनिटाइज किया जा सकता है।इस टनल को बनाने में उनके सहयोगी के रूप में उनके बड़े भाई समान पवन कुमार साह(मिठू साह) साथ ही उनके भाई सुधांशु चौरसिया, संदीप चौरसिया, सुदीप ने उन्हें इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने में उनकी बहुत मदद की। उनके पिता बिनोद चौरसिया एवं त्रिभुवन ठाकुर साथ ही दीपनारायण भगत,सत्यनारायण भगत, नरेश भगत,गोपाल मंडल, युगेश मंडल,अमोल मण्डल,बिंदेश्वरी साह(सैफगंज),चंद्रकांत,कृष्णा और सोनू ने उन्हें प्रोत्साहन दिया जिससे प्रेरित होकर आनंद ने बहुत कम ही समय मे एक अद्भुत आविष्कार कर दिया।
साथ ही आनंद कुमार ने सारे प्रोजेक्ट के फंडिंग के लिए महेश ठाकुर का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि महेश जी के फंडिंग के कारण ही इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाया जा सका