फारबिसगंज थाना के दारोगा का पिस्टल हुआ बरामद, गोली से घायल युवक ने चोरी की घटना का किया खुलासा।
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
फारबिसगंज( अररिया):- फारबिसगंज थाना के दारोगा बिमल कुमार मंडल का चोरी हुआ पिस्टल पुलिस ने रविवार को अनुमंडल अस्पताल के समीप झाड़ी से बरामद कर लिया। चोर खुद पिस्टल की गोली से घायल होकर सामने आ गया। संदेह होने के बाद जब डीएसपी मनोज कुमार ने अनुमंडल अस्पताल में घायल युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का परत दर परत खुलता चला गया।
क्या है मामला –
रविवार की दोपहर अनुमंडल अस्पताल में गोली से घायल युवक विकास पासवान पिता अशोक पासवान वार्ड नं 9 पवार हाउस निवासी पहुंचा। युवक के बाएं जांघ में गोली लगी थी। युवक को सिटी रिक्सा से उसके दो मित्र मो. अफरोज पिता मो. फिरोज एवं इरशाद उर्फ माइकल अंसारी पिता अंसारुल हक दोनो निवासी कॉलेज चौक नहर के समीप इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस ने जब तहकीकात की तो घायल व उसके मित्र ने बताया कि तीन अपराधी बाइक से आए और उसे सायरा नगर के पास गोली मारकर भाग गए। युवक के बाएं जांघ में जिस तरिके से गोली लगी थी उससे पुलिस को उसकी बातों पर संदेह हुआ। मौके पर पहुंचे डीएसपी मनोज कुमार ने जब कड़ाई दिखाई तो युवकों ने गोली लगने का घटनास्थल कई बार बदला। आखिर पुलिस के ज्यादा कड़ाई के बाद युवकों के निशानदेही पर अनुमंडल अस्पताल के समीप झाड़ी से पुलिस ने दारोगा का चोरी किया पिस्टल बरामद कर लिया।
वहीं ढोलबज्जा के संथाली टोला वार्ड संख्या 8 स्थित सिंह जी मरांडी के आवास में छापेमारी में पुलिस ने एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया। आवास से पुलिस ने देशी शराब व एक स्कूटी को भी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने गृह स्वामी सिंह जी मरांडी एवं उसके पुत्र चंदेल मरांडी को भी हिरासत में ले लिया है। मामले में बताया जाता है कि पहले युवकों के द्वारा उक्त आवास में शराब का सेवन किया गया। इसके बाद नशे में युवकों के द्वारा गोली चल गई और युवक विकास के बाएं जांघ में लग गई। गोली लगने के बाद युवकों ने मनगढंत कहानी बनाया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गए। समाचार प्रेषण तक पुलिस उक्त आवास में गहन तलासी अभियान चला रही है। एसपी धूरत शायली ने तहकीकात पूरी होने के बाद ही कुछ भी बताने की बात कही।
घायल युवक के निशानदेही पर पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। घटना के विभिन्न बिन्दुओ पर अनुसंधान किया जा रहा है। पूरी जांच के बाद पिस्टल चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
मनोज कुमार
डीएसपी फारबिसगंज।