अररिया : फारबिसगंज में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद वार्ड नं सात स्थित डॉ संजीव कुमार गली को पूर्णतः सील कर दिया गया है। साथ ही सील एरिया को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
नप प्रशासन ने कंटेंटमेंट जॉन के अंदर रह रहे लोगो से अपील किया कि वे अपने अपने घरों में रहे व सुरक्षित रहे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ योगेश सागर,नप ईओ दीपक कुमार,नप प्रधान सहायक चंद्रनाथ चन्दन, फारबिसगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, बीडीओ अमित आनंद,अस्पताल प्रभारी राजीव बसाक,सायिद्दु जमा, कर संग्रहकर्ता संजय कुमार जयसवाल,कर संग्रहकर्ता रंजीत सहनी आदि उपस्थित थे । साथ ही कंटेंटमेंट जॉन में उपयोगी वस्तु की डिलवरी हेतु निम्नलिखित क्रमश : लाइफ मेडिकल हॉल गणेश प्रसाद मो० 9939624237,अंकित किराना दुकान
शिवेन्द्र कुमार मंडल 7549353175,आकृति मिल्क सोप आशीष मिश्रा 9771542617,राजू जेनरल स्टोर दिलीप कुमार साह 8757270714,अमित जेनरल स्टोर अमित कुमार 7903629128 नम्बर नगर परिषद फारबिसगंज के द्वारा जारी किया गया है Name:Jugesh gupta.
Mobile:+918507190461, 9852881644 यूनुस इंडियन गैस,,Name:Jugesh Kumar Bharat Gas
Mobile:+917280001013
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट