फारबिसगंज में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकान को प्रशासन ने किया सील।
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
फारबिसगंज (अररिया):- फारबिसगंज में सोमवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए अभियान चलाया। नगर परिषद के ईओ जयराम प्रसाद, बीडीओ अमित आनंद एवं थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूला। वहीं सदर रोड के गुप्ता मार्केट स्थित चहल पहल रेडीमेड दुकान में दुकान के अंदर ग्राहक को सामान बेच रहे प्रोपराइटर विनोद अग्रवाल के पकड़े जाने पर नप के ईओ ने 2 हजार रुपया का जुर्माना वसूलते हुए दुकान को अगले दो दिन के लिए सील कर दिया। प्रशासनिक अभियान से शहर के अंदर चोरी छुपे दुकान खोल रहे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर मौजूद ईओ ने कहा कि दुकान को अगले 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी दुकानदार को पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा साथ ही उनके दुकान को सील भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी गई है। आगे से पकड़े जाने पर उस पर प्राथमिकी भी दर्ज कराया जाएगा। इस मौके पर नप संग्रहकर्ता संजय जयसवाल, वसीम अहमद, सत्य प्रकाश, अमित कुमार, रंजीत सहनी सहित अन्य मौजूद थे।