दीपक कुमार की रिपोर्ट
">
ADVERTISEMENT
">
ADVERTISEMENT
जिले के फारविसगंज मे 29 फरवरी को हवाई अड्डे मैदान के बगल मे होने वाले अखिल भारतीय संत मत सत्संग की लेकर तैयारियां जोरो पर, जिसमे दिन रात मजदूर काम करके पंडाल को तैयार करने मे जुटे है
यह सत्संग 29 फरवरी और 1,2 मार्च को होना तय हुआ है, यह सत्संग हवाई अड्डा पर होना था, पर किसी करण वश से उसी से सटे पूर्व में होगा और पंडाल भव्य रूप से बन रहा है, जो की 5 से 6 ऐकड मे मक्का लगे फसल को नष्ट कर के मंच का अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं कारीगर, जो की हमारे समाज के हर एक व्यक्ति त्याग और धर्म के प्रति आस्था को दिखाने का काम किया है।
">