मिथिलेश कुमार पिपरा सुपौल।
सरकार के नियमो का उड़ रहा धज्जियां चार दिन तक बार-बार फोन करने के बावजूद भी नहीं पहुँची मैडिकल टीम। पिपरा प्रखंण्ड के रामनगर पंचायत में आसुलेशन सेन्टर का नहीं दिख रहा कोई अता पता बाहर से आनेवाले वाले मजदूर जॉच करवाने को दर-दर भटक रहे हैं।सरकार के नियमों का उर रहा है धज्जिया इस बाबत कौशली पट्टी निवासी शंकर कुमार ने बताया कि हम पटना से साइकिल चलाकर आए है जबकि मेरे टोला में तीन व्यक्ति दिल्ली से आए है।हमलोग जॉच करवाने के लिए मधेपुरा जिला के गम्हरिया पी एच सी गए वहॉ हमलोगो को बताया गया कि आप लोग का जॉच आपके पंचायत में होगा।फिर हमलोग माननीय मुखिया पति इमामन आलम से फोन पर बात किये उन्होने बताया कि रामनगर मध्य विद्यालय में सरकार के तरफ से आसुलेशन सेन्टर बनाया गया है।हमलोग जॉच करवाने के लिए दो दिन गए लेकिन कही कुछ नहीं दिखा उसके बाद पी एच सी प्रभारी पिपरा जे पी साह से जॉच की बात कही उन्होने एक मोबाइल नंबर8544421913 दिया बोले की इसपे सूचना दे दिजिये उसके बाद सकुनतला देवी पी एम डब्लू को 31-03-2020 सूचना दी गई लेकिन चार दिन तक बार-बार कॉल करने के बावजूद भी मैडिकल टीम नहीं पहुँची पाई गॉव में सवाल उठता है।की इस कोरोना जैसे संक्रमण महामारी में जब सरकार के सिस्टम का यह हाल रहा तो केसे बच पाएेंगे।