जोकीहाट प्रखंड के गैरकी मसूरिया पंचायत बकरा नदी कटान का विधायक शाहनवाज आलम ने किया निरीक्षण लिया
जोकीहाट प्रखंड के गैरकी मसूरिया पंचायत अंतर्गत बहने वाली बकरा नदी के कटान से प्राथमिक विद्यालय खिखरमानी चौधरी टोला कटान के बिल्कुल करीब है ग्रामीणों ने विधायक से स्कूल बचाने की गुहार लगाई है पंडाल कटान रोकथाम के लिए अभिलंब बनाने की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने कहा अगर कटान रोकथाम के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो हम लोगों का घर भी कटान के चपेट बह जाये गा खिखरममानी टोला तबाह हो जाएगा खिखरमानी गांव वासियों में भय का माहौल है
ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग गरीब हैं बसने के सिवा और कोई जमीन नहीं है अगर यह जमीन भी कट जाएगा तो हम लोगों का रहना दुश्वार हो जाएगा विधायक ने कटान स्थल से स्कूटीव से स्कूल एवं गांव बचाने को लेकर कोई सार्थक कदम उठाने की बात कही
वहीं गांव के अजीम नूर आलम शहजाद उर्फ गुड्डू शरीफ अफजल असगर आलम मोज़म्मिल आरिफ मास्टर रब्बानी सुरेश चन्दन बालदेव दयानन्द,आदि ने समस्या को लेकर विस्तारपूर्वक बात की मौके पर बबगडहराटोला व खिखरमानी के बीज नदी में कलवट देने की बात कही उन्होंने कहा कलवट बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी विधायक ने कहा कि रहरिया जामा मस्जिद के पास बण्डाल सेन्सन हो गया है ।
जोकीहाट विधायक कटान स्थल का मुआईना करते प्राo विo खिखरमानी चौधरी टोला
कटवा नदी में कलवट की मांग को लेकर कल जेई जांच में आये गा खिखरमानी गांव महिलाये ने भी विधायक से गुहार लगाई है