अररिया
बिजली आपूर्ति के विरुद्ध अररिया ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान अररिया ग्रामीण क्षेत्र के कई पंचायत के लोगों ने अररिया- कुर्साकाटा मुख्यमार्ग के ताराबाड़ी-तेगछिया गांव के बीच ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया कुर्साकांटा मुख्यमार्ग को जाम करने का भी प्रयास किया लेकिन सूचना मिलते हैं सदल बल पहुंचे ताराबाड़ी थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए विभाग के एसडीओ से ग्रामीणों की शिकायत को साझा किया। बिजली विभाग से मिली आश्वासन के बाद ताराबाड़ी थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं का निदान करवा कर नियमित बिजली आपूर्ति मुहैया कराया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर करते हुए बताया कि पिछले चार महीनों से अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर, जमुआ, शरणपुर, तरौना भोजपुर, शरणपुर आदि पंचायतों बोची पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति सिर्फ मजाक बना है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार फोन करनेपर विभाग के कर्मी कॉल रिसीव नहीं करते हैं। इसके कारण कई दिनों तक बिजली आपूर्ति इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रहती है। कोरोना वैश्विक महामारी के बीच ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी दहशत गर्द है ऐसे में बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से लोगों को चोरी आदि का भय बना रहता है। साथ ही हल्की बारिश व हवा चलने पर ही बिजली आपूर्ति काट दी जाती है जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर दो दिनों के भीतर अररिया ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नियमित बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी तो क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर जिला प्रशासन व बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।