बियाडा स्थित पावर ग्रिड के क्वार्टर में रह रहे विद्युत कनीय अभियंता के बंद आवास में लाखों की चोरी
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
फारबिसगंज अररिया :- रविवार की रात स्थानीय बियाडा स्थित पावर ग्रिड के क्वार्टर में रह रहे विद्युत कनीय अभियंता के बंद आवास में लाखों की चोरी की घटना घटित हुई है । पीड़ीत जेई का नाम पवन कुमार बताया जाता है जो इन दिनों अपने घर बेतिया में है । रविवार की रात बंद घर के गेट को तोड़कर तीन कमरों में जमकर उत्पात मचाया तथा गोदरेज आदि तोड़ दिए। चोरों द्वारा बड़ा एलईडी ,वैक्यूम क्लीनर, सोना का चेन, सोने की तीन अंगूठी सहित 10 हजार 250 रुपये नगद चोरी कर ली। घटना के संबंध में सुरक्षाकर्मी गिरानंद यादव ने बताया कि मुख्य गेट पर उनका रात में ड्यूटी थी । चोरी की कोई आहट सुनाई नहीं दी। सुरक्षाकर्मी ने बताया कि सोमवार के सवेरे 10 बजे जब क्वार्टर की ओर दूसरा सुरक्षाकर्मी देखा तो क्वार्टर का दरवाजा टूटा पड़ा था। अंदर से तीन कमरे के ताले टूटे थे और गोदरेज आदि टूट कर बिखड़े पड़े थे । इस संबंध में पीड़ित जेई पवन कुमार ने बताया कि वे इस समय अपने गांव बेतिया में है । रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर रुपए, जेवरात आदि के करीब दो लाख से ज्यादा की सामान चोरी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय थाने को जानकारी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने के बाद पता चलेगा कि और क्या चीजों की चोरी हुई है। इधर इस संबंध में थाना अध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा इस बाबत कोई आवेदन नहीं दिया गया है मगर चोरी की जानकारी दी गई है।