#अनुकरणीय
बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह कमिटमेंट के बहुत पक्के आदमी है कोरोना संकट के बीच में अपने गृह पंचायत छपरा जिले के सोनपुर के डुमरु बुजुर्ग में अपने व्यक्तिगत फंड से साबुन मास्क सैनिटाइजर व बिस्कुट बटवा रहे है. उनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य के बाद आसपास के पंचायत के लोग भी इनसे संपर्क कर रहे हैं आज सुबह उन्होंने घोषणा की है कि डूंगरी बुजुर्ग के आसपास के पंचायतों में भी अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा साबुन मास्क बिस्कुट घर-घर पहुंचाएंगे प्याज संकट के समय पटना समेत पूरे बिहार मे सस्ते दर पर प्याज बेचवा कर पहले ही चर्चा में आ चुके हैं बिहार का एक बड़ा वर्ग यह भी मांग कर रहा है कि संकट की इस घड़ी में बिहार सरकार अनाज बांटने की जिम्मेवारी बिस्कोमान को ही दे देनी चाहिए. साथ ही साथ पटना में सस्ते दर पर अनाज की दुकानों के संचालन की व्यवस्था भी। हरेक परिस्थितियों में अपने कर्मठ टीम के साथ लोगों की सेवा के लिए तत्पर सुनील कुमार सिंह संकट की इस घड़ी में
आशा की एक किरण की तरह है. सहकारिता आंदोलन को वास्तविकता के धरातल पर उतारने में लगे सुनील कुमार सिंह बिना प्रचार प्रसार के संकट के इस घड़ी में हजारों लोगों के लिए मददगार साबित हुए है।