पटना से सटे बिहटा में खुलेआम सड़कों पर तेंदुआ घूमते देखे जाने की खबर ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है एक तरफ कोरोना संकट है वहीं दूसरी तरफ बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के सटे दीवाल के पास बीती रात सीसीटीवी फुटेज में सड़क पर घुमते तेंदुए को कैद किया गया है. उसके बाद पुलिस व स्थानीय लोग सचेत हो गए है। मिल रही जानकारी के अनुसार 21 दिन पहले भी बिहटा एयरपोर्ट स्टेशन के अंदर यह तेंदुआ देखा गया था तमाम कोशिशों के बावजूद से पकड़ा नहीं जा सका है. सूत्र बता रहे हैं कि गाड़ियों की आवाजाही कम होने के कारण यह तेंदुआ सोन नदी के इलाके से भटक कर रिहाईसी इलाके में आ गया है दिन में इसका ठिकाना एयर फोर्स के अंदर की झाड़ियां है।