बिहार ग्राम रक्षा दल के नाम पर हो रही हें मोटी रकम की उगाही कदवा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्र में।__रिपोर्ट तौक़ीर रज़ा कटिहार। जिले के कदवा प्रखंड अन्तर्गत परभेली पंचायत रानी कोला गांव में ग्रामीणों के द्वारा बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल इंटक सदस्यता रसीद के नाम पर 200 रुपैया सदस्यता शुल्क एवं फोरम भरने के नाम पर 15 सो रुपए से लेकर 30000 तक की ठगी का मामला ग्रामीणों के द्वारा प्रकाश में आया है, युवा ग्रामीणों ने ठगी करते हुए सोनू कुमार पिता प्रकाश चौहान घर भैरिया रहिका कटिहार को पकड़कर उसके पास से सदस्यता रसीद फोरम लैपटॉप वर्दी टोपी मोटरसाइकिल आदि के साथ रंगे हाथ पकड़ कर ग्रामीणों ने बंधक बनाया, फिर आपस में बैठकर मोटी रकम ले देकर सोनू कुमार ठग को उनके परिजन को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।गौतलब है कि मामले को थाना जाने से पहले आपस में निपटारा कर ठगी करने वाले को गुपचुप तरीके से छोड़ दिया गया।