शमशाद बागी जोकीहाट
जोकीहाट थाना क्षेत्र के ठेंगापुर चौक पर सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र एसबीआई ठेंगापुर जोकीहाट में निकासी करने आए ग्राहकों में लॉक डाउन का उल्लंघन कर खतरे को न्योता दे रहे हैं। एक दूसरे से दूरी बनाने को कहा जाता है परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है। संचालक मुश्फिक आलम पैसे निकासी में लगे हैं। भीड़ इतनी उमड़ पड़ी है कि महिलाएं एक दूसरे पर चढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस हालात में संक्रमण बढ़ने की आशंका मंडरा रही है। कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे दुनिया में कोहराम मचा हुआ है।
हमारी हल्की सी चूक हमारे इलाके को नष्ट कर सकती है। यह जानते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस गांव की महिलाएं लोग कतार बद्ध तरीके से खड़े होकर पैसे निकालने में लगी हैं जिनके घर में खाने को चावल अनाज नहीं है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा भेजे गए 500 रुपए निकालने को लेकर बैंकों में किस प्रकार से भीड़ बढ़ रही है। यह आप भी देखें पूरी रिपोर्ट।