दिनांकः 07-12-2019 को भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ के एन0 सी0 सी0 35 बटालियन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डा॰ पंकज कुमार यादव एवं एन0 सी0 सी0 के ए0एन0ओ0 डा॰ अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य, डाॅÛ पारस नाथ ने किया। अपने सम्बोधन में प्राचार्य, डाॅÛ नाथ ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, वैज्ञानिकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सशस्त्र सेना के बारे में जागरूक करना था। भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ के सह अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य डा॰ पारस नाथ ने महाविद्यालय की एन0 सी0 सी0 35 बटालियन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को निर्देशित किया कि टोकन के रूप में प्राप्त सशस्त्र सेना झंडा दिवस का स्टीकर एवं कार फ्लेग को बेच कर साथ ही साथ विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके धन संग्रह हेतु निर्देश प्राप्त है। इस अवसर पर उन्होने छात्र/छात्राओं को बताया कि आज के दिन सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का उद्देश्य देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना है। उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन है। वर्ष 1949 से प्रत्येक वर्ष सात दिसंबर को सेनाओं और सैनिकों को सम्मान देने के मकसद से शुरू हुई । सात दिसंबर यानी आज भारत की सेनाओं के लिए एक अहम दिन है। इस दिन पर पूरा देश आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे या सशस्त्र सेना झंडा दिवस के जरिए उन्हें याद करता है। एन0 सी0 सी0 के ए0एन0ओ0 डा॰ अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि हर वर्ष इस दिन के जरिए उन जवानों, एयरमेन और नाविकों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण त्याग दिए। इस दिन के जरिए सैनिकों के कल्याण के लिए फंड भी इकट्ठा किया जाता है। एक नजर डालिए कि इस दिन की अहमियत दरअसल क्या है। प्राभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा॰ पंकज कुमार यादव ने बताया कि आज के दिन हमसभी लोग विशेष तौर पर आर्मी के जवानों की सहायता के लिए फंड एकत्र करते हैं। फंड एकत्र करने के लिए तिरंगा (भारतीय शान के प्रतीक फ्लैग यानी तिरंगा झंडा को स्टिकर कलरफुल फ्लैग और लेबल आम लोगों को भारतीय सेना के जवान भेंट करते हैं। जबकि हम सभी लोगों को सैनिक कल्याण निदेशालय पटना बिहार से प्राप्त निर्देश के अनुसार संग्रहित राशि को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एकत्रित करके बिहार स्टेट एक्स सर्विसमेन बेनेवोलेन्ट फन्ड के नाम बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालिय, गृह विभाग, मुख्य सचिवालय ब्लाॅक 2 पटना को उपलब्ध कराना है। आज का दिन आर्मी के जवान एवं उनकी विधवाओं और बच्चों की सहायता के लिए फंड एकत्र करने के प्रति समर्पित किया गया है। युद्ध में घायल सैनिकों एवं उनकी विधवाओं और परिवार के लोगों की भलाई के लिए इस फंड का उपयोग किया जाता है।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं बबली कुमारी, नवीन कुमार आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कृषि स्नातक के छात्र एवं छात्राओं में यश राज, गौरव, गुलशन, कृति, शुभम, विश्वजीत, नीतीश, अखिलेश, शनि, प्रकाश, अभिषेक, राहुल, रौशन, एवं छात्राओं में निधि प्रिया, मुस्कान, सोनम, रूपम, कोमल, रिया, आकांक्षा, नेहा, राजकुमारी आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिक अन्य वैज्ञानिक डा॰ पंकज कुमार यादव, डा॰ अनिल कुमार, डा॰ रवि केसरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डा॰ पंकज कुमार यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन एन0 सी0 सी0 के ए0एन0ओ0 डा॰ अनिल कुमार द्वारा किया गया।