कटिहार प्राणपुर से गुलाम मुर्तजा की रिपोर्ट,,———-सूबे के पिछड़ा व अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह आज प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बभनी चोक से यादव टोला केवाला पंचायतों में मुख्यमंत्री पक्की सड़क का शिलान्यास फीता काट कर किया गया
वही लाखों की लागत से बनने वाले पक्की सड़क का मंत्री विनोद कुमार सिंह ने किया शिलान्यास प्रखंड के केवाला पंचायत बभनी चौक से यादव टोला तक पक्की सड़क बन जाने से गांव में काफी उत्साह है। मंत्री, ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहां हमारी सरकार विकास की गंगा बहा रही है और आगे भी जारी रहेगी। इस शिलान्यास में उपस्थित प्राणपुर प्रखंड अध्यक्ष गणेश मंडल वार्ड सदस्य मोहम्मद समसुल हक भाजपा नेता अरुण कुमार सिन्हा चंदन कुमार सिंह
वही कार्यक्रम में मंत्री विनोद कुमार सिंह कहा की बिहार के हर गांव की हर गली में भी पक्की सड़क हो और हर घर तक स्वच्छ पेयजल गांव की गलियों व नालियों का भी पक्किकरण किया जा रहा है वही कार्यक्रम संवेदक के कृष्ण मोहनआदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।