रिपोर्ट तौक़ीर रज़ा कटिहार।। र में मवेशी मजदूर की पीट -पीट कर हत्या ,रंगदारी नहीं देने पर पीट -पीट कर हत्या का आरोप ,रौशना थाना क्षेत्र के लाभा पुल के बाबूपुर के पास हुई घटना ,आक्रोशित लोगो ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मृतक जमाल के घर के पास सड़क जाम कर जताया विरोध ,क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में।कटिहार -गेड़ाबाड़ी मार्ग में शव के साथ के आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे इन लोगो का आरोप है की बीती रात इस गांव के जमाल को लाभा पुल के पास रंगदारी नहीं देने के आरोप में पिता और उनके तीन पुत्र मिल कर बुरी तरह पिटाई कर दी ,इलाज क्रम में 7 बच्चे के पिता जमाल की मौत हो गई ,दरअसल जमाल मवेशी मजूदर का काम करता था,बीती शाम वह चार सौ रूपये मजदूरी पर कोढ़ा से मवेशी लेकर बंगाल कुमेदपुर जा रहा था ,इसी क्रम में लाभा पुल के पास कुछ लोगो ने इन से रंगदारी की मांग करने लगा ,जिस पर इन्होने दूसरे व्यापारी का मवेशी होने का हवाला देते हुए खुद को मजदूर बताया ,मगर उनलोगो ने जमाल के साथ उसके भाइयो को भी पीटना शुरू कर दिया ,किसी तरह दो भाई बच कर निकल गये मगर घायल जमाल की इलाज के दौरान मौत हो गई
,जिस पर उनके गांव के लोग कटिहार -गेड़ाबाड़ी सड़क जाम कर मुआबजे साथ इंसाफ की मांग की पुलिस ने मोब्लिंकिंग जैसे आरोप को पूरी तरह ख़ारिज करते हुए पीड़ित पक्ष द्वारा लगाये गये पिता पुत्रो पर हत्या की मामला दर्ज करते हुए इसे व्यवसाई रंजिश की मामला प्रथम नजर में बता रहे है ,हलाकि रंगदारी के बिंदु पर भी जाँच करने की बात कह रहे हत्या के पीछे सही वजह तो जाँच के बाद ही
सामने आयेगी ,मगर इंसानियत किस दरिन्दिगी पर उतर आई है पहले आरोप पर ही यकीन करे तो महज चार सौ रूपये में काम करने वाले मजदूरों से रंगदारी नहीं मिलने पर पीट -पीट कर हत्या कर देना इंसान के भेष में हैवानियत को दर्शाता है।