अररिया / रानीगंज : रानीगंज अंतर्गत ठेकपुरा गाँव में महाविष्णु यज्ञ 5 नवम्बर से शुरू होकर 14 नवम्बर को चलेगा। इस यज्ञ में महाकलश यात्रा था जिसमे 2100 कन्याओं के द्वारा दुलार देई नदी से जल भर के महाविष्णु यज्ञ स्थल ठेकपुरा तक यात्रा समाप्तः किया गया ।
इसमें मुख्य रूप से 109 मूर्तियाँ वैष्णो माता का मुख्य गुफा मेला में सभी श्रधालुओं के लिए खाना और पिने का पानी का व्यवस्था की गयी थी।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अयोध्या धाम के सिमता वत्स जी आये हुए थे
मनोरंजन के लिए बिहार के टॉप गायक के द्वारा जागरण कार्यक्रम रखा गया है
ब्रिन्दावन से आय रासलीला का भी आयोजन किया गया है।
मेला में किसी भी तरह का आपत्ति घटना ना हो इसके लिए CCTV केमरा लगाया गया था।