रिपोर्ट अजीत यादव
नरपतगंज
श्री-श्री 108 श्री महाविष्णु विराट यज्ञ एवं साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा को लेकर नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत स्थित डुमरिया वार्ड संख्या तीन काली मंदिर के समीप तैयारियां की जा रही है। जानकारी देते हुए अयोध्या से पहुंचे संचालक महंत हनुमान बाबा ने बताया कि यज्ञ एवं भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो अप्रैल को को यज्ञ प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके लिए रथ निकाल कर क्षेत्र भ्रमण कराया जाएगा। वहीं दो अप्रैल को ग्यारह सौ महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी एवं भागवत कथा की जाएगी। वहीं दस अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर प्रवचन का भी किया आयोजन किया गया है। जिसमें वृंदावन से उमा भारती वाराणसी से आचार्य श्याम सुंदर जी महाराज आदि प्रवक्ताओं के द्वारा श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया जायेगा। यज्ञ के आयोजन को लेकर यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि श्री-श्री108 श्री महाविष्णु यज्ञ एवं भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डुमरी काली मंदिर परिसर में होने वाले आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं और यज्ञ को लेकर पूरे पंचायत तथा आसपास के गावों प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। यज्ञ को सफल बनाने को लेकर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष बाबूनंद यादव, सचिव दशरथ यादव, चंदेश्वरी यादव, रामचंद्र यादव, कैलू यादव, अनिरुद यादव, नकुल कुमार, भीम यादव, मनोज यादव, ब्रह्मदेव यादव, वीरेंद्र शर्मा, संभु बहरदार आदि ग्रामीण तन मन धन से लगे हुए हैं। आयोजक ने बताया कि यज्ञ स्थल के समीप लगे चार एकड़ खेत मे गेहूं फसल काटकर उसे हटा दिया जाएगा और फसल छती का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा किसानों को पूर्व में भी कहा गया था की यज्ञ प्रारंभ होने से पूर्व गेहूं को मजदूर लगाकर काट दिया जाएगा। इस यज्ञ में पड़ोसी देश नेपाल समेत वृंदावन, अयोध्या, काशी, बनारस, वाराणसी, मथुरा, हिमाचल प्रदेश आदि जगहों से करीब चार दर्जन संत महात्माओं का पदार्पण होगा।