मामूली विवाद को लेकर दोनों समुदाय उग्र होकर आमने-सामने
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
फारबिसगंज :- रविवार की संध्या एक मामूली विवाद को लेकर दोनों समुदाय उग्र होकर आमने-सामने हो गए। नौबत खदेड़ा खडेडी एवं पत्थरवाजी तक आ गई। घटना को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने बेकाबू होती परिस्थिति को काबू करने के लिए लाठियां चटकाई । पथराव में कई पुलिसकर्मी सहित सामाजिक लोग भी घायल हुए।
घटनास्थल पर डीएम एसपी सहित जिला के तमाम आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है । घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक महीना पूर्व अम्हारा चौक स्थित जनार्दन चौधरी के दुकान में चोरी हुई थी। जिसमें एक पक्ष का एक बच्चा पकड़ा गया था। उस बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया गया था मगर बच्चा नाबालिक था ।
नाबालिक होने के कारण सामाजिक पंचायत में मामला को सुलह कर लिया गया और बच्चा को पुलिस से मुक्त करा लिया गया था। सुलहनामा होने के बावजूद भी मन में जो कसक थी वह शायद नहीं मिटा था। यही वजह है कि रविवार को जनार्दन चौधरी का छोटा भाई नरेश चौधरी बगल स्थित बलियाडीह से वापस आ रहा था मगर मुस्लिम टोला में उसे रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद दोनों समुदाय में तनाव व्याप्त हो गया। दोनों पक्ष की ओर से रोड जाम और प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया । दोनों तरफ से पथराव भी चालू हो गई। तोड़फोड़ चालू हो गया। घटना पर पहुंचे पुलिस को भी स्थिति नियंत्रण करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। बीच-बचाव कर रहे पुलिस एवं सामाजिक लोगों को भी चोटें लगी।
खासकर के डीएसपी मनोज कुमार, जदयू नेता रमेश सिंह ,चौकीदार राजदेव,दारोगा विजेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोगों को बीच बचाव के कारण चोट का शिकार होना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए बल प्रयोग भी किया। हालात यह हो गया कि दोनो तरफ दोनो समुदाय के लोग और बीच में पुलिस प्रशासन दीवार की तरह खड़ी रही । उसके बाद मामला नियंत्रण में आया। फिलहाल घटना स्थल पर जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच, एसपी धुरत सायली, डीसीएलआर यूनुस अंसारी, बीडीओ अमित आनंद,सीआई प्रमोद सिंह, डीएसपी फारबिसगंज मनोज कुमार, डीएसपी अररिया पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, थानाध्यक्ष अररिया किंग कुंदन, थाना अध्यक्ष नरपतगंज सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कुर्साकाटा कौशल कुमार, थानाध्यक्ष बथनाहा भानु प्रताप, थानाध्यक्ष सिमराहा एम हैदरी,दरोगा डीपी यादव
सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है । मामले की पुष्टि करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि दो लोगों के बीच विवाद को लेकर मामूली तनाव व्याप्त हुई थी। मैं एसपी के साथ मुस्तैदी से घटनास्थल पर कैंप कर रहा हूं । पथराव आदि के तमाम मामलों की जांच की जाएगी। और सोमवार को दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह,पूर्व प्रमुख अशोक विश्वास,पूर्व मुखिया प्रकाश चौधरी,मुखिया प्रतिनिधि मनोज विश्वास, पूर्व मुखिया प्रदीप मंडल,जदयू नेता रमेश सिंह,अशोक सिंह आदि के साथ पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।