शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन में मुंबई के सुपर स्टार जुनीयर गोविंदा जी
जु,गोविंदा DM जी निभाएंगे मीडिया का सबसे बड़ा किरदार जो फिल्म में क्रिमनल को करेंगे
बेनकाब और दिलाएंगे बेगुनाह को इंसाफ , तीन दिन की लगातार शूटिंग के बाद फिल्म माय लव स्टोरी का मीडिया वाला शूट सम्पन हुवा
आज के मुख्य अथति मध्य प्रदेश उप राज्य प्रमुख श्री ,जितेन्द्र गुप्ता (जितु बाबा ),रास्ट्रीय संत श्री जुगल बाबा जी , भागवत आचार्य ,संतोष भार्गव जी,श्री अमिताभ चौहान जी ,श्री योगमाता जी , दीपक छाबडा जी ,अनुराग जी ,देवेंद्र गुप्ता जी संभाग प्रमुख श्री आशीष शर्मा जी ज्योतिष आचार्य श्री कन्हैया लाल सोनी जी, राजेंद्र गुप्ता जी,बबिता, चौहान , के सानिध्य में हुई
प्यार और मोहबत से भरी ये लव स्टोरी हर घर की कहानी से जुडी हे बाकि ये सब से अलग हे जो ना अपने कभी देखि ना सुनी होगी
इन्दौर। शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन इंदौर के द्वारा बनाई जा रही माय लव स्टोरी फिल्म को पुरे भारत में एक साथ प्रदर्शित किया जायेगा। सुनील सोलंकी ने बताया की फिल्म में इंदौर सहित मुंबई के कुछ बड़े कलाकार भी काम कर रहे है। इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश सहित मुंबई, राजस्थान के कई जिले में होगी। फिल्म 2019, के आखिर में पूर्ण हो जायेगी, और 2020 मे पुरे भारत में प्रकाशित की जाएगी
फिल्म में अभिनेता सुनील सोलंकी ,अभिनेत्री रीना तोमर, किंजल क्रेज़, जुनीयर गोविंदा DM, राहुल वाधवानी, हिमांशी पुरोहित नीलेश यादव .निर्मल जैन, गोवर्धन स्वरास्टीय, हेमलता केशरी जी, राज चौहान, किरण शर्मा पुनाराम नागवंशी , शाहनवाज खान , लवप्रीत विश्वकर्मा, सूरज , ,प्रीति नागवंशी ऋषभ सोलंकी , जय पांडेय, कामनी पांडेय , मुकेश चिंतामन,अनूप गुप्ता , ,मनराज सिंह, राजपाल, शिनु खान , अज़हर कुरैशी ,संदीप जैन अंजलि परमार ,पायल प्रजापति , वर्षा यादव , कविता यादव , जगदीशचंद्र पुरोहित , डॉक्टर विष्णु गुरु , आरती मंडपे ,रमेश वानखेड़े, उमा पुरोहित प्रियांशु अग्रवाल , प्रथमेश पुरोहित,
शिवानी यादव ,जाया प्रजापति ,राधा ठाकुर ,सिमरन जादव ,अदिति वियास ,आयुष यादव शैलेन्द्र चंद्रावत ,अंजलि ठाकुर ,जीतेन्द्र सिंह ,दीक्षा यादव , साक्षी राठोड , वेदांत विजयवर्गीय तनूजा खान (किंन्नर रोल ) सहित 100 से अधिक कलाकार काम कर रहे है। यह फिल्म मुंबई से यूफओ द्वारा पुरे भारत में एक साथ प्रकाशित की जाएगी।
यह जानकारी फिल्म निर्माता ,सुनील सोलंकी दुवारा दीगई ,संगीत निर्देसक – पवन तम्बोली ,एडिटर – जयंत सांकला ,मेकप आर्टिस्ट, ज़ारा खान ,कोर्योग्राफर – गौरव गोहर ,लेखक- पुनाराम नागवंशी ,कैमरा – अजय सागोरे, अक्षय भावसार,
फिल्म डारेक्टर और कैमरा – सोनू गुडविले , निर्माता निर्देशक – सुनील सोलंकी