कटिहार जिला के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या 14 के मोहम्मद इस्लाम के पिता तबजुल हक ने बताया की अपने बीबी रुकसाना खातून व दो वर्ष पुत्री निखत परवीन को छोड़कर 10 माह पूर्व अपने भाई रबीउल व हबीबुर के साथ मुंबई मजदूरी करने गए थे लोग डोउन होने के कारण मोहम्मद इस्लाम अपने भाई व चचेरे भाई मोहम्मद शकूर व रिजाउल व अनारूल पिता निस्कर अली व नजीमुल व जाकिर व कासिम सभी के साथ मुंबई से ट्रक में सवार होकर अपने घर के समीप लाभा चौक पर रात्रि 10:00 बजे उतार कर सभी आदमियों के साथ अपने घर भरत कॉल के तरफ जा रहे थे इसी बीच सिंघेश्वर चौक के समीप मोहम्मद इस्लाम लड़खड़ा कर गिर पड़े उनके सगे भाई मोहम्मद शकूर अपने घर के परिजनों को इसकी सूचना दी सूचना देने पर मोहम्मद शकूर के
पिता तबजुल हक सिंघेश्वर चौक पर पहुंचकर अपने पुत्र इस्लाम को अपने कांधे से लगाकर घर के तरफ ले जाने के क्रम में मोहम्मद इस्लाम की मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ओपी अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन को दी नवनीत कुमार नमन ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है
समाचार बने तक इसकी पुष्टि नहीं हुई थी।
कटिहार प्राणपुर से गुलाम मुर्तजा की रिपोर्ट