मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मक्का का रेट बढ़ाने का क्या मांग मुखिया मोजाहिदुल इस्लाम
कसबा प्रखंड के गुरही पंचायत के मुखिया मोजाहिदु इस्लाम ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि मक्का का रेट कम होने से किसान अब आत्महत्या करने को मजबूर है मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि मक्का का रेट को जल्द से जल्द बढ़ाया जाए ताकि किसान अपनी फिर से दूसरी फसल लगा सके किसानों की दर्द को समझते हुए कोसी सीमांचल में किसानों की मक्का का अतिवृष्टि से किसानों के फसल बर्बादी का मूल्यांकन कर सरकार से मुआवजा देने की मांग की है मुजाहिद इस्लाम ने कहा कि आंधी और ओला के कारण मकई का लगा हुआ फसल तथा बाद वाला गेहूं जो अब तक खेत में लगा हुआ है पूरी तरह बर्बाद हो गया है । इस बार मक्का का रेट गुलाबबाग मंडी में 1200 है इससे किसानों की लागत भी वसीली होना मुश्किल है पिछले वर्ष 18 सौ से 22 का रेट मिला था इस बार किसानों का हालात बहुत खराब होते जा रहा है एक तरफ कुदरत की कहर तो दूसरी तरफ कोरोणा की कहर इसी तरह अगर किसानों की हालत रहेगी तो आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा सब लोगों को मालूम है कि किसान देश का रीर है किसानों को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा दिया जाए ।