नगर परिषद अररिया , वार्ड सं0- 09 के वार्डवासियों ने जिला पदाधिकारी, अररिया व अनुमंडल पदाधिकारी ,अररिया को “दिया होटल” में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर को हटाने के लिए 70 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन दिया है । वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड संख्या09 नगर परिषद अररिया का सबसे अधिक घनी आवादी वाला वार्ड है ऐसे में इस वार्ड में अवस्थित दिया होटल में क्वारंटाइन सेंटर बनाना ,जान बूझकर वार्डवासियों को कोरोना संक्रमण के करीब लाना है। जिस जिला प्रशासन के भूल का परिणाम गर्ल्स हाई स्कूल,अररिया में बने क्वारंटाइन सेंटर से वार्ड संख्या 10, 11 ,12 ,13 एवं14 के लोग भुगत रहे हैं। उक्त आवेदन में कहा गया है कि अररिया जिला में पहला कोरोना पॉजिटिव गर्ल्स हाई स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले पुलिस जवान में पाया गया था ।उसके बाद उस पॉजिटिव पाये गये जवान के संपर्क में रहने वाले 06 पुलिस जवान को दिया होटल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है और उसमें से भी एक पुलिस जवान में कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिससे वार्डवासी काफी भयभीत एवं सशंकित हैं कि कही ये वायरस प्रशासन की लापरवाही से हमलोग के बीच न फैल जाय ।उनलोगों ने कहा कि दिया होटल के सामने से सैकड़ों लोग अपने जरूरत के समान के लिए प्रतिदिन आते जाते रहते हैं, ऐसी परिस्थिति में क्वारंटाइन सेंटर में रहनेवाले से संक्रमण का खतरा काफी अधिक है। वार्ड संख्या 09 कई वार्डों को जोड़ने वाला पॉश इलाका है ।वार्डवासियों ने जिला पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि वार्ड नंबर 09 स्थित दिया होटल में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर को इस वार्ड व घनी आबादी से दूर कहीं अन्यत्र स्थान्तरित किया जाय ताकि वार्डवासी कोरोना संक्रमण के भय से मुक्त हो सके।आवेदन देने में डॉ सुमन कुमार झा, ज्योतिष झा, महेंद्र विश्वास, अनुज कुमार, सुजाता कुमारी, प्रीति कुमारी, सदानंद दास,शैलेन्द्र मिश्रा, छेदी लाल मंडल,किरण देवी, कंचन झा, दीनबंधु झा, मानिकचंद मंडल, जगदीश झा गुड्डू, दीनबंधु झा, अरुण कुमार यादव, तेजनारायण मंडल,सुचित कुमार, सखिचन्द यादव, इंद्रेश्वर मिश्र हैं। ### नगर पार्षद दीपा आनन्द ने कहा कि वार्डवासियों के द्वारा बार बार आपत्ति आ रहा था कि वार्ड में क्वारंटाइन सेंटर का बनाया जाना जनहित में उचित नहीं हैं।गर्ल्स हाई स्कूल में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर के कारण आज पाँच वार्ड के लोगों को कंटेन्मेंट जोन में रहना पड़ रहा है।घनी आबादी वाला वार्ड नं-09में दिया होटल में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर को जनहित में अबिलम्ब बंद कर कहीं अन्यत्र स्थान्तरित किया जाय जो शहर और वार्डवासियों हित में होगा।