घटना को लेकर सीएस रानीगंज अस्पताल मृतक के परिजनों ने चिकिस्तक व एएनएम के साथ किया दुर्व्यवहार। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत (अररिया)
रानीगंज के बरबन्ना पंचायत निवासी एक अधेड़ की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने रानीगंज रैफरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने चिकिस्तको पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर बाबाल काटा। मृतक अधेड़ रानीगंज के बरबन्ना निवासी 52 वर्षीय बद्री शर्मा था। गुरुवार की देर रात तक परिजनों ने शव के साथ हंगामा किया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी वायपी सिंह व अन्य चिकिस्तको के साथ धक्का मुक्की भी किया। गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे रानीगंज के बरबन्ना निवासी बद्री शर्मा की तबियत अचानक बिगड़ गयी। परिजनों के द्वारा बद्री शर्मा को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया। बद्री शर्मा की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि दिन में जब पति को लेकर इलाज के लिए आये तो यहां पर मौजूद चिकिस्तक ने इलाज करने से इंकार कर दिया था। डॉ प्रदीप कुमार के द्वारा इलाज नहीं करने के बाद बद्री ततमा को वापस घर ले गया। इसके बाद एक निजी दुकान से कुछ दवाई लाकर अपने पति को दिया गया। इसके बाद शाम के करीब छह बजे बद्री शर्मा की तबियत फिर से अचानक बिगड़ गयी। फिर परिजनों ने बद्री शर्मा को इलाज के लिए रैफरल असप्ताल रानीगंज लाया। यहा पर मौजूद चिकिस्तक रमेश कुमार ने बद्री को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से इलाज के लिए अररिया ले जाने के दौरान रानीगंज अस्पताल से निकलते ही कुछ दूरी पर बद्री शर्मा की मौत हो गयी। मौत के बाद एम्बुलेंस वापस रानीगंज हॉस्पिटल लाया गया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।
इस बीच घटना की सूचना पर मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिस भिक्टर रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे।जहाँ उन्होंने प्रभारी चिकिस्तक डॉ वायपी सिंह से बातचीत के लिए बुलाया।लेकिन वह न तो अपने ऑफिस में थे न ही अपने आवास में।इस बीच मृतक के परिजनों ने खोजबीन कर दूसरे के आवास से खोजकर प्रभारी चिकिस्तक डॉ वायपी सिंह को लाया।इसबीच हो हंगामा होता था।सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव,दारोगा हीरा सिंह दलबल के साथ पहुँचकर मामला को शांत कराया।वहीं मृतक के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव को अपने घर लेकर चले गए।
वही प्रभारी चिकिस्तक डॉ वायपी सिंह ने मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस भिक्टर व उनके आदमी पर धक्का मुक्की व मारपीट करने का आरोप लगाया। मारपीट के सवाल पर मुखिया प्रिन्स भिक्टर ने बताया कि मारपीट का आरोप गलत है।जहाँ तक गुस्साए लोगों से उनको छुड़ाकर लोगों को शांत कराया हूँ। वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा एक एएनएम पर बदसलुकी करने का भी आरोप लगाया गया।थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि मारपीट व धक्का मुक्की की घटना में अभी तक कोई भी आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर कार्यवाही किया जायेगा।
रिपोर्ट राकेश कुमार रानीगंज
input भास्कर न्यूज