अररिया: मोहिनी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगातार पीड़ित मानव की सेवा की जा रही है।
पिछले चार दिनों से संस्था विभिन्न मोहल्ला टोला व गांवों में जाकर गरीब असहाय व्यक्तियों को खाना वितरण कर रही है। रविवार को ग्यारह सौ व्यक्तियों को खिचड़ी खिलाया गया।यह खिचड़ी वितरण गोढ़ी चौक ,बैरगाछी पेट्रोल पंप के पास खानाबदोश को एवं रामपुर में किया गया।
डीएसपी पुष्कर कुमार पुलिस बल के साथ इस पुण्य कार्य में सहयोग बांट रहे हैं ।
इस लॉकडाउन की विपत्ति के समय मोहिनी देवी हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं मेडिकल स्वास्थ्य कर्मी विगत 14 मार्च से अब तक टेंपरेचर स्केनर से जांच, मास्क वितरण ,हाथ का ग्लब्स वितरण इसके साथ ही साथ घरों एवं सार्वजनिक जगहों पर मशीन के द्वारा सैनिटाइज का कार्य हो रहा है।
इस वितरण कार्यक्रम में समाज के राज प्रकाश भाटिया ,मनोज भगत ,महेश केडिया, अजय केडिया, गौतम शाह सरीखे लोग सहयोग दे रहे हैं। एवं गरीबों को खाना बांट रहे हैं। खिचड़ी वितरण में मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ ऋषभ राज ,प्रद्युत मंडल, राजेश गुप्ता, राम विनोद राय, पंकज द्विवेदी, विकास पाठक, गुड्डू सिंह, सुमन प्रदीप साहनी, रेखा , अंजलि, राकेश्, अभिनंदन नौटियाल के अलावे रामकृष्ण मिशन अररिया के पुजारी सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैinput epaper dainik jagran