फारबिसगंज अररिया :- मनोज कुमार को सेनिटाइजर,सेनिटाइजर स्प्रे मशीन,डिजिटल थर्मामीटर भेट किया
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
फारबिसगंज अररिया :- अररिया फारबिसगंज:- यूथ फ़ॉर फारबिसगंज के अध्यक्ष विशाल गोलछा के नेतृत्व में फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार को 15 लीटर सेनिटाइजर,सेनिटाइजर स्प्रे मशीन,डिजिटल थर्मामीटर भेट किया।संस्था के मीडिया प्रभारी प्रमोद पांडिया ने बताया कि फारबिसगंज अनुमंडल में आने वाले 9 थाना,दो सर्कल ऑफिस और अनुमंडल कार्याल में नियमित सैनिटाइजर छिड़काव करने हेतु इसको प्रदान किया गया. एक डिजिटल थर्मामीटर भी प्रदान किया गया है जिससे नियमित रूप से हमारे सभी पुलिस अधिकारी एवं जवानों के जांच की जा सके.डीएसपी मनोज कुमार ने कहाँ हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है की यूथ फ़ॉर फारबिसगंज हमारी सुरक्षा के लिये हमें सैनिटाइजर आदि सामान भेंट किया हम संस्था का धन्यवाद करते है और सभी से अनुरोध करते है की अपने चहरे पर मार्क्स नियमित रूप से लगाये ओर सोसल डिस्टनसिंग का पालन करे. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी के अलावा सचिव निशांत गोयल,प्रवक्ता आदर्श गोयल, कोषाध्यक्ष कुणाल केडिया, प्रमोद केडिया,सौरभ अग्रवाल,हर्ष बैद,ऋषव सेठिया,यश जैन उपस्थित थे।