फारबिसगंज नगर परिषद में 9 सूत्री मांगों को लेकर विगत 29 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठे नगर परिषद कर्मियों को छठा दिन रविवार को अनशन स्थल पहुंचकर एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, नप के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत एवं पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। मौके पर नगर परिषद के द्वारा नप कर्मियों को लिखित समझौता पत्र देने के बाद न कर्मी अनशन खत्म करने को तैयार हुए।
मालूम हो कि नगर परिषद कर्मी 9 सूत्री मांग को लेकर अनशन पर थे, नप ने बैठक कर 9 सूत्री मांगों पर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अनशन खत्म किया गया।
संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू ने कहा कि नगर परिषद ने उनकी मांगों पर लिखित पत्र दिया है। उन्हें विश्वास है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा कर नगर परिषद अपनी वादा पूरा करने का काम करेगी।
इस मौके पर अनशन कारियों में कर्मी कृष्णानंद मण्डल, प्रधान सहायक चंद्रनाथ चंदन, चंपा, तेतरी सहित अन्य मौजूद थे।