जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही पश्चिम में “रानी पोखर” के जीर्णोद्धार के दौरान खुदाई में मिले धातु व लकड़ी को पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया है। इस दौरान जब्ती स्थल महर्षि सत्संग भवन ज्ञान, भवन ओराही पश्चिम (रानी पोखर) थाना सिमराहा जिला-अररिया पर प्रस्तुत कर्ता सुनील मंडल, मुखिया प्रतिनिधि, प्रस्तुति के गवाह अपराजीत राय, विद्यानंद मंडल उपस्थित थे। इस जब्ती कार्यवाही में अंचलाधिकारी फॉरबिसगंज, पु.अ.नि. सिमराहा श्री दिनेश चंद्र शामिल थे। बताया गया कि रानी पोखर से पट की दो लकड़ी, एवं छोटे बड़े टुकडों में कुल 27 पीस धातु मिले हैं। जिसका कुल वजन 7830 ग्राम (सात किलो आठ सौ तीस ग्राम) है। ये लकड़ी के पट पर लगे हुए पाये गए थे।