अररिया : कोरोना संक्रमण के लॉक डाउन के द्वारा गरीब और लाचार लोगों को रोजगार बंद होने से खाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में वार्ड नं09के नगर पार्षद दीपा आनन्द ने ऐसे लोगों तथा राशन कार्ड विहीन गरीब लोगों के बीच सूखा खाद्य पदार्थ वितरण का निर्णय लिया।
वार्ड पार्षद पति समाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनन्द एवं अन्य के सहयोग से चावल, आटा, दाल, आलू, सोयाबिन,सरसों तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, धनिया पाउडर, बिस्कुट, नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, कूल13 सामग्री के राहत पैकेट बनवाकर वितरण करवाया।
यह भूदान टोला के 80 गरीब परिवार को ये राशन वितरण किया गया।
राहत पैकेट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया, चूने से गोल घेरा तथा पैकेट लेने से पहले लेनेवाले के हाथों को सेनेटाइजर से सेनेटाइज करवाया गया। वार्ड में ऐसे 200 पैकेट को अभी और बाँटा जाना है।
इस अवसर पर कुणाल प्रियदर्शी, रमेश कुमार, संजीत मंडल, सोनू ठाकुर, कुमार मंगलम, राजा यादव, नन्हें प्रियदर्शी,राजेश पंडित, संजय शर्मा, कुमार संजीव सुमन उपस्थित रहे।