अररिया: राष्ट्र रक्षा समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया है। राष्ट्र रक्षा समिति के संयोजक राजा मिश्रा ने बताया कि शहीदों को लेकर एक कैंडल मार्च निकाला गया था जिसकी वजह से प्रशासन ने राष्ट्र भक्तो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। लगभग 33 लोगो पर नामजद एवं 70 अज्ञात एफआईआर दर्ज किया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या वजह है उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस आधार पर एफआईआर दर्ज किया की कैंडल मार्च की अनुमति नहीं ली गई,है उन्होंने नाराज लहजे में कहा कि इस देश में, क्या शहीदों का कैंडल मार्च निकालने के लिए भी अनुमति लेनी होगी हमारी मांग है की प्रशासन अबिलम्ब एफआईआर वापस लें।
वहीँ पूर्णिया प्रमुख A.B.V.P एम पी सिंह ने कहा की यह कितनी बुरी बात है की युवा शहीदो के लिए श्रधांजलि नहीं मना सकता और ये कितने दुर्भाग्य की बात है।
बिजली सिंह ने कहा की कैंडल मार्च निकालने पर एफआईआर दर्ज किया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे। जब तक एफआईआर वापस नहीं होगा तब तक हम चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे
इस अवसर पर राष्ट्र रक्षा समिति के सह संयोजक राजा मिश्रा, दीपक कुमार मंडल, राहुल राज, संजीव कुमार पासवान, मनीष कुमार, शुभम आदि मौजूद थे।