अररिया: रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव प्रह्लाद शरण वर्मा के नेतृत्व में रेड क्रॉस भवन में दिहाड़ी मजदूर, ठेला वाले,रिक्शे वाले, फेरी वाले, दिव्यांग, विधवा,निर्धन बूढ़े बुजुर्ग एवम अत्यंत गरीबों के लिए राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ का एक किट तैयार किया जा रहा है।
युवा संयोजक रंजीत कुमार बताया कि खाद्य पदार्थ में मुड़ी, चूड़ा, चना, चीनी,चायपत्ती, सूखा पाउडर दूध, बिस्किट, दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए डेटॉल साबुन के साथ वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क भी प्रत्येक किट में दिया जा रहा है।
रेड क्रॉस सोसाइटी,अररिया द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइड लाइन के अनुसार कई मुख्य बिन्दु को हैंड विल छपा कर प्रत्येक व्यक्ति को दिया जा रहा है।
सचिव प्रह्लाद शरण वर्मा का कहना है कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा होती है इसलिए इस पुनीत कार्य में सभी लोग बड़ चढ़ कर सेवा देने की भावना से जुड़े।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव प्रो सरवर आलम, कोषाध्यक्ष राम कमल चौधरी, युवा संयोजक रंजीत कुमार, मो० असलम सेठ, टी एन यादव,डॉ ऋषभ राज,डॉ सुमित कुमार झा,सचिन दुग्गड़, अमर,विश्वनाथ भगत, कुमार,शम्भू कुमार जयसवाल, सुभाष शर्मा, आनंद रंजन, ललन कुमार साह,विकाश कुमार जयसवाल, मनोज कुमार साह, भाजपा जिला प्रवक्ता राजा मिश्रा, आशीष कुमार दास, टिंकु कुमार गुप्ता,संजीत कुमार, उमेश कुमार चौधरी, नीरज कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, कौशल किशोर उपस्थित थे ।