">
ADVERTISEMENT
">
ADVERTISEMENT
गुलाम मुर्तजा सवांददाता प्राणपुर
प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत रोशना ओपी थाना क्षेत्र के महानन्दा पुल लाभा चेक पोस्ट के समीप सुबह 10 बजे गुप्त सूचना के आधार मैं एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट जिनका नंबर BR39Z5658 दो व्यक्ति को धर दबोचा नाम (1) सनोवर आलम थाना मनसाही( 2)अनुज ऋषि थाना बरारी रोशना ओपी अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 2 शराब तस्कर को हम लोग पकड़े जिसमें 750ml के 24 पीस रॉयल स्टैग विदेशी शराब जिसमें कुल 18 लीटर शराब जप्त किये शराब तस्कर बंगाल के और से आ रहे थे और दोनों शराब तस्कर को कटिहार जेल भेज दिया गया और इस शराब तस्कर को पकड़ने के लिए प्राणपुर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह भी शामिल थे
">