प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत रोशना ओपी थाना क्षेत्र के लाभा पुल चेक पोस्ट के समीप संध्या गश्ती के दौरान पिकअप भेंन नंबर BR_09G_A2214 ,,, 750 ml के तीन बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब पिकअप भेंन में ले जा रहे थे सहायक अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार ने बताया कि पिकअप वैन में तीन व्यक्ति थे जिनका (1)नाम चंदन कुमार उम्र 28 वर्ष पिता कावेंद्र मंडल ग्राम पालडीह थाना गमाघाट जिला मुजफ्फरपुर (2) राजीव कुमार उम्र 32 वर्ष पिता सुरेंद्र प्रसाद ग्राम मशीना थाना खानपुर जिला समस्तीपुर(3) शिवनाथ महतो उम्र 32 वर्ष पिता रामापीरा महतो ग्राम शोभन थाना खानपुर जिला समस्तीपुर का निवासी है सहायक अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार ने बताया कि पिकअप भेंन बंगाल की ओर से आ रहे थे लाभा
चेक पोस्ट के समीप उन्हें रोकने की कोशिश किया लेकिन नहीं रुका और कुछ दूर आगे जाकर उन्हें हम लोग रोके जब उनके पिकअप भेंन की तलाशी लिए तो 3 बोतल शराब बरामद हुआ और तीनों शराब तस्कर को कटिहार जेल भेज दिया गया