फारबिसगंज (अररिया):- जिला प्रशासन के द्वारा किए गए सात दिनों के लॉक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गोपनीय शाखा में एसडीओ योगेश सागर के द्वारा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान एसडीओ ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत के सामानों के अलावे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अन्य दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर दुकान भी सील होगा एवं प्राथमिकी भी दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगो को आवश्यक सेवा की आपूर्ति का चैन बाधित न हो इसी को लेकर व्यवसायियों के साथ बैठक की गई है। उन्होंने व्यवसायियों को कहा कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को उनके जरूरत का सामान मिलता रहे। साथ ही लोगों की परेशानियों को भी समझना होगा। एसडीओ ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले किसी भी सूरत में नहीं बक्शे जायेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत का सामान का दाम भी निर्धारित दर के अनुसार हो और दुकानदार इसी दर पर विक्रय करें। इसको लेकर अनुमंडल के द्वारा टीम भी गठित किया गया है। जिसमें इस बात का निगरानी रखा जाएगा की कालाबाजारी एवं दाम बढ़ाकर सामान नहीं बेचा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों पर दर का लिस्ट चिपकाए जाएगा। जिसके अनुसार ही दुकानदारों को समान बेचना होगा। बैठक में बीडीओ अमित आनंद के अलावे चेंबर ऑफ कॉमर्स के उद्योगपति मूलचंद गोलछा, ज्योति भगत, अनिल सिंह, राकेश रोशन, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार सहित शहर के कई व्यवसाई मौजूद थे।