स्वतंत्रता सेनानी व गमैल पंचायत के पूर्व मुखिया सुखदेव प्रसाद सिंह के निवास स्मारक स्थल गमैल बिहारीगंज में लोक गायन भगैत सह धार्मिक कार्यक्रमों का विधिवत आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवती वंदना से हुआ। विधिवत् मंत्रौच्चार से गुंजायमान माहौल में श्रद्धालुओं तथा आगंतुकों ने बड़ी संख्या में आकर लोक गायन का श्रवण किया। आगत अतिथियों एवं ग्रामीणों ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को दिल से सराहा। आयोजक समाजसेवी, शिक्षाविद् योगेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि श्रद्धेय सुखदेव बाबू का आशीर्वाद हम सबों के लिए सदैव प्रेरणादायी बना रहेगा। वे एक अध्यात्मिक व्यक्ति थे।धार्मिकता उनके कण कण में बसा हुआ था। धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य सर्वकल्याण, बंधुत्व, भाईचारा एवं सत्यनिष्ठा को जीवन में आत्मसात करने हेतु समाज को एक प्रभावी संदेश देने का माध्यम है। दो दिनों तक चले इस लोक गायन भगैत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी शामिल हुए। जिसमें सरस्वती देवी, योगेन्द्र नारायण सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यनारायण यादव, आनंदी सिंह, कामेश्वर सिंह,मणी प्रसाद सिंह,सिताराम
मेहता,भाजपा नेता अजय तोमर, केशव मोहन, माधव मोहन, एकलव्य सेंट्रल स्कूल सहरसा के निदेशक प्रमोद सिंह व अजय कुमार सिंह, सुमन सिंह केशव मोहन,किसन राजपूत, बैजनाथ सिंह, पप्पू सिंह, मुकुन्द मोहन, रूद्र प्रताप सिंह, कुलकुल सिंह, रविन्द्र सिंह, आशीष सिंह, सौरभ सन्नी शांतनु व कई अन्य शामिल हूए।