प्राणपुर– प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन के प्रांगण में रविवार को पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार साह की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख अमित साह एवं सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के जिला उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद यादव मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सऊद आलम गौरीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रताप सिंह समाजसेवी जय नारायण साह आदि लोग उपस्थित हुए। उक्त समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख साह ने कहा कि पूर्व के पैक्स अध्यक्ष ओंकारनाथ उर्फ राजू के द्वारा 4 माह बीतने के बाद भी वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार साह को प्रभार नहीं देने के पैक्स का सारा कार्य बाधित है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा गबन का मामला प्रकाश में आया है। उक्त बातें प्रमुख साह सभा में कहा। वहीं उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारी से जांच करने की मांग की है । तथा गुटबाजी के कारण कार्यकारिणी की बैठक एवं आमसभा में पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों की अनुपस्थिति को लेकर पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर अंगुली उठाया गया है। उक्त समारोह को संबोधित करते हुए सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के जिला उपाध्यक्ष यादव ने आम सभा में आक्रोशित किसानों की समस्याओं एवं पूर्व अध्यक्ष द्वारा बरती अनियमितता पर गबन का आरोप लगाया है।और विभाग के वरीय अधिकारी से जांच की मांग की है। उधर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सऊद आलम ने उक्त समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण 4 माह बीतने के बाद भी पूर्व के अध्यक्ष के द्वारा वर्तमान अध्यक्ष को प्रभाव एवं अभिलेख नहीं दिए जाने के कारण पैक्स कार्य बाधित हैं। प्रबंध समिति की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों का भाग नहीं लेने के कारण वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित आमसभा में सैकड़ों किसान द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व के पैक्स अध्यक्ष एवं निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों पर विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर पैक्स द्वारा मिली जाने वाली योजनाओं के लाभ से किसानों वंचित वहीं किसानों में आक्रोश प्रकट करते हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी बातें आम सभा में कहीं गई।मौके सैकड़ों किसान उपस्थित थे।