रिपोर्ट मारूफ रही
बायसी थाना क्षेत्र के पूरब चौक से पूरब सहीद संतोष गैस एजेंसी के समीप एन एच 31 सड़क पर वाहन जांच के दौरान ट्रक सं० जे एच 12 ई 6966 से कुल 21सौ 25.800 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रक सं०
जे एच 12 ई 6966 से विदेशी शराब लाया जा रहा है। एक टीम बनाकर दिघी पुल पर एवं दूसरा बायसी पूरब चौक सहीद संतोष गैस एजेंसी के पास तैनात किया गया सामने से आ रही ट्रक को रुकने का इशारा करने पर ट्रक चालक वाहन चेकिंग देख चेकिंग से पहले गाड़ी खड़ी कर भागने का प्रयाश कर रहा था टीम में शामिल जवानों ने ट्रक चालक को खदेड़ कर पकरा एवं ट्रक को थाना लाकर जांच की गई तो रॉयल चैलेंज का कुल 21 सौ 25.800 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ ट्रक चालक ट्रक दालकोला से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। ट्रक चालक सचीन सिंह साकिन दिन नगरिया थाना करवली जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच के दौरान जांच टीम में पुअनि दिनेश पाषवान,सशिकांत सिंह एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।