शहर के बी पी मंडल नगर भवन में तुलसी पब्लिक स्कूल का दसवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी डॉ भूपेंद्र मधेपुरा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सचिव चंद्रिका यादव स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र एवं मानव सिंह ने किया कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की बच्चों ने स्वागत गान गाया बच्चे बच्चियों की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए तेजस्विनी और स्नेहा की एंकरिंग ने दर्शकों का मन मोह लिया वहीं अमन सुकीर्ति का डफली वाले डफली बजा कल्पना झा का पंख होती तो उड़ आती रे सुरेश इंडिया का मैप फूल बेचती हूं की प्रस्तुति सराहनीय रही वही रोहित का कहीं राजा भोज कहां गंगू तेली ने तालियां बटोरी इस मौके पर उपस्थित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार हीरामणि यादव सुशील सांडी जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार अमरेंद्र कुमार सिन्हा निक्कू नीरज रोजी कुमारी शिवानी कुमारी मनीषा कुमारी मनोज कुमार वरुण कुमार मन्नू सर विनोद सर और चिकित्सक डॉ संजय आदि उपस्थित थे