अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के वार्ड नंबर 09 से गुजरने वाली सड़क जो सौरा नदी तक जाती है । सरक की स्थिति बेहद खराब है इतनी खराब है कि कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल तक पहुंचने में हो सकता है किसकी जान तक चली जाए, कभी चार चक्का फस जाता है तो कभी यहां तक की बाइक तक को बरसात के दिनों में गुजरने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, और कभी-कभी जब ज्यादा वर्षा हो जाती है तो आप समझ सकते है की कितनी स्थिति खराब होगी । इस गांव की जनसंख्या लगभग 1500 और अभी तक रोड नहीं बन पाने की वजह से लोगों में बेहद नाराजगी हैं
स्थानीय निवासी सलिम ने बताया -” वार्ड नंबर 9 मिर्जापुर पंचायत इतनी खराब हो जाती है कि क्या कहें अभी तो आप सुखा में आए हैं अगर बरसात में आ जाते तो देखते क्या हालत है।”
हालांकि रोड बनाने के संबंध में मुखिया तंसिम आरा द्वारा उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को लेटर लिखा गया है लेकिन हालात जस के तस हैं ।
ऐसे में ग्रामवासी अब किसी उधारक का इंतजार कर रहे हैं ।